Amroha: नगर निकाय चुनाव को लेकर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की बैठक में नेताओं के बीच विवाद छिड़ गया. विवाद में कई राउंड फायरिंग भी हुई। इसमें एआईएमआईएम साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष निसार अली घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक गोली उनके हाथ में लगी है. गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा गामा और पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज पाशा के बीच विवाद शुरू हो गया। वायरल वीडियो के मुताबिक परवेज पाशा ने गुस्से में तीन राउंड फायरिंग की. मौके पर मौजूद नेताओं ने भी उन्हें रोकने की काफी कोशिश की।
जानकारी के अनुसार दिलौली कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव में AIMIM के प्रदेश महासचिव शमीम तुर्क के घर पर बैठक हुई. AIMIM के तमाम नेता यहां कार्यालय पहुंचे थे. मनमोहन झा गामा ने बताया कि वह ऑफिस में एक जगह बैठे थे। इसी बीच परवेज पाशा अपने साथियों के साथ पहुंच गया और उनकी पिटाई करने लगा। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि परवेज पाशा ने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की, लेकिन वह किसी तरह बच गया। हालांकि मौके पर मौजूद निसार अली के हाथ में गोली लग गई।
ऑफिस में हड़कंप
परवेज पाशा ने जैसे ही बंदूक निकाली तो दफ्तर में मौजूद नेता उन्हें रोकने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि इसके बाद भी उसने किसी की नहीं सुनी और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होते ही कार्यालय में भगदड़ मच गई। इसी दौरान निसार अली को एक गोली लग गई। तीन गोलियां चलाने के बाद किसी तरह पार्टी नेताओं ने उन पर काबू पा लिया।
ओवैसी पहुंचा केस, दर्ज होगा केस
मनमोहन झा गामा ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने परवेज पाशा के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने को कहा है. साथ ही आश्वासन दिया कि आरोपी को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। सीओ सिटी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है. मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।
—समाप्त—